मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी पेट्रोल पर टैक्स घटाने का ऐलान किया, आदेश जारी नहीं हुआ - MP NEWS

भोपाल
। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स कम करने का ऐलान किया है। यह भी कहा है कि कटौती आज से ही लागू होगी परंतु मुख्यमंत्री की घोषणा के 2 घंटे बाद तक किसी भी प्रकार का आदेश जारी नहीं हुआ था।

केंद्र सरकार के बाद मध्य प्रदेश सरकार में पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करेगी

भारत सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद राज्य सरकारों से अपील की गई थी कि वह भी वेट टैक्स में कटौती करें। इस फैसले का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता के हित में उठाया गया प्रभावशाली कदम बताया गया। दीपावली के दिन गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि मध्य प्रदेश में भी डीजल-पेट्रोल के दाम और कम करने के लिए रेट घटाने का फैसला किया है, जो दीपावली के दिन से ही लागू होगा।

मुख्यमंत्री ने 2 घंटे में 3 बार घोषणा की परंतु अमाउंट नहीं बताया 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 2 घंटे में तीन बार मध्यप्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दाम कम करने की घोषणा की है परंतु अभी तक किसी भी प्रकार के आंकड़ों का प्रदर्शन नहीं किया गया है। मजेदार बात यह है कि मुख्यमंत्री की घोषणा पर उन्हें बधाइयां दी जा रही है लेकिन मध्यप्रदेश शासन की ओर से अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें
 

भारत में राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर कितना टैक्स घटाया

कर्नाटक में राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹7 प्रति लीटर कम किया। 
असम राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹7 प्रति लीटर कम किया। 
गोवा राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹7 प्रति लीटर कम किया।
त्रिपुरा राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹7 प्रति लीटर कम किया। 
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹12 प्रति लीटर कम किया। 
गुजरात राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹7 प्रति लीटर कम किया। 
उत्तराखंड राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹2 प्रति लीटर कम किया। 
मणिपुर राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹7 प्रति लीटर कम किया। 
सिक्किम राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹7 प्रति लीटर कम किया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!