मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती- छिंदवाड़ा और अनूपपुर में आवेदन आमंत्रित, लास्ट डेट 27 अक्टूबर

भोपाल।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में फिजिक्स सब्जेक्ट के लिए और अनूपपुर में केमिस्ट्री, कॉमर्स और इंग्लिश सब्जेक्ट के लिए अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु वैकेंसी ओपन की गई है। जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार एप्लीकेशन की लास्ट डेट 27 अक्टूबर 2021 है।

गर्ल्स स्कूल छिंदवाड़ा में भौतिक विज्ञान अतिथि शिक्षक की भर्ती

छिंदवाड़ा। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाडा में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये भौतिक विज्ञान के रिक्त पद के लिये अतिथि शिक्षक वर्ग-एक के आवेदन पत्र आंमत्रित किये गये हैं। इच्छुक व पात्र आवेदक आगामी 27 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक आवेदन पत्र संबंधित संस्था में जमा कर सकते हैं। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाडा की प्राचार्या श्रीमती गीता सर्वनन ने बताया कि अतिथि शिक्षक वर्ग-एक पद की चयन प्रक्रिया मैरिट क्रमानुसार होगी।

अनूपपुर में केमिस्ट्री, कॉमर्स और इंग्लिश अतिथि शिक्षकों की भर्ती

अनुपपुर। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ के प्राचार्य ने बताया है कि विद्यालय में अतिथि शिक्षक वर्ग 01 एवं 02 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया है कि अतिथि शिक्षक वर्ग 01 रसायन शास्त्र, अतिथि शिक्षक वर्ग 01 वाणिज्य संकाय तथा अतिथि शिक्षक वर्ग 02 अंग्रेजी के पदों हेतु 27 अक्टूबर 2021 को सायं 5 बजे तक संस्था में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

अतिथि शिक्षक वर्ग 01 हेतु स्नात्कोत्तर तथा अतिथि शिक्षक वर्ग 02 हेतु स्नातक डिग्री संबंधित विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बीएड उत्तीर्ण तथा अनुभव प्रमाण पत्र (स्कोर कार्ड धारियों को) प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु मो.नं. 7566278218, 9424701129, 6261671568 अथवा कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!