महानिदेशक पुलिस राजस्थान, जयपुर की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु विज्ञप्ति वर्ष 2021 क्रमांक 2305 दिनांक 29 अक्टूबर 2021 जारी कर दी गई है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 नवंबर 2021 से शुरू होकर लास्ट डेट दिनांक 3 दिसंबर 2021 तक भरे जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
Rajasthan police constable recruitment exam 2021
घोषित रिक्त पदों की संख्या- 4438
शैक्षणिक योग्यता- न्यूनतम 10वीं पास।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
लिखित परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021 अथवा जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने वालों के पास SSO ID अनिवार्य है।
राजस्थान पुलिस आरक्षक भर्ती 2021- वेतनमान एवं पेंशन
डीजीपी राजस्थान के ऑफिस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नियुक्ति के बाद 2 साल तक परिविक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में ₹14600 फिक्स मानदेय दिया जाएगा। जॉब कंफर्म हो जाने के बाद सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार आरक्षक पद की नियमित वेतन श्रंखला लेवल-5 वेतन एवं नियमानुसार भत्ते दिए जाएंगे। भर्ती होने वाले आरक्षक के लिए अंशदाई पेंशन योजना लागू होगी।