BHOPAL NEWS- कांग्रेस नेता के रेस्टोरेंट में प्रशासन का छापा, एसडीएम से तनातनी

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता मोहम्मद साजिद के न्यू फेमस जूस कॉर्नर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की। कार्यवाही करने वाली टीम का नेतृत्व गोविंदपुरा एसडीएम मनोज वर्मा कर रहे थे। कार्रवाई का विरोध करने के लिए कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला मैदान में उतरे। उनकी एसडीएम के साथ काफी तनातनी भी हुई। एसडीएम ने दावा किया है कि मोहम्मद साजिद के रेस्टोरेंट में सड़ी-गली चीजों और गंदगी के अलावा खाद्य पदार्थों में मिक्स किए जाने वाले कलर में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल मिला है।

न्यू फेमस जूस कॉर्नर में सड़ी गली चीजें और गंदगी मिली: एसडीएम

एसडीएम गोविंदपुरा मनोज वर्मा ने बताया कि रेस्‍टोरेंट के खिलाफ कई बार शिकायतें आ चुकी है। इसके चलते यह संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें काफी अनियमिता और सड़ी गली चीजे बरामद हुई है। किचन का निरीक्षण करने पर गंदे बर्तन और हर तरफ गंदगी ही दिखाई दी। खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेकर लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है। 

खाने की कलर में कैंसर वाला केमिकल मिला: एसडीएम

खाने की चीजों में जो कलर मिलाया जाता था, उसमें ऐसे कैमिकल है जो कैंसर का कारण बन सकते है। यह रेस्‍टोरेंट मोहम्मद साजिद का बताया जा रहा है। भारी अनियमित्ताओं के चलते रेस्‍टोरेंट को सील कर दिया गया है। वहीं प्रकरण बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

मोहम्मद साजिद के रेस्टोरेंट में क्या-क्या कर मिलीं

- होटल में सात घरेलू सिलिंडर रखे हुए थे, जिनका उपयोग होटल में नहीं किया जा सकता।
- पोहा को पीला दिखाने के लिए अखाद्य पीले रंग का उपयोग किया जा रहा था। इसका उपयोग सिर्फ उद्योंगों में किया जा सकता है। ज्यादा दिन तक इसे खाने से कैंसर व अन्य खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।
--मीठी चटनी में भी अखाद्य रंग मिलाए जाने की आशंका है।
- बिस्कुट के पैकेट मिले हैं, जिनके उपयोग की तारीख साल भर पहले निकल चुकी थी। कोल्डड्रिंक भी एक्सपायरी तारीख वाले मिले हैें।
-होटल में साफ-सफाई भी ठीक नहीं थी।

मोहम्मद साजिद अशोका गार्डन का रसूख वाला नेता है

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में दुकान संचालक का काफी रसूख है, जिसके चलते इनके खिलाफ पुलिस कभी कार्रवाई करने में आनाकानी करती थी। इसलिए एसडीएम ने छापामार कार्रवाई के बाद ही थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। इधर, खाद्य विभाग के अफसरों ने बताया कि कई बार शिकायत आने के बावजूद नेतागिरी के चलते इस पर कार्रवाई नहीं हो पाती थी। जो भी कार्रवाई करने अधिकारी आता था, उसे दुकान संचालक द्वारा धमकाकर वापस कर दिया जाता था। बताया जा रहा है कि हमेशा रात 12 बजे से दो बजे तक यह रेस्टारेंट थाना पुलिस के संरक्षण में खुला रहता था। पार्किंग सड़क पर होने के कारण यातायात भी बाधित होता था, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी।

बचाव में आए कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने एसडीएम को दी धमकी

इस छापामार कार्रवाई की जानकारी लगते ही कांग्रेस के छुटभैये नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। दुकान का घेराव करते हुए इस कार्रवाई का विरोध किया। वहीं प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। हैरत तो इस बात की है कि कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने एसडीएम मनोज वर्मा को धमकी भी दे दी कि यह कार्रवाई गलत की गई है। आने वाले सालों में कांग्रेस की सरकार आएगी, तब जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने तो यहां तक कहा कि किसके इशारे में यह कार्रवाई हो रही है, सभी को पता है। इसका खामियाजा भुगतना होगा। इस पर एसडीएम ने कहा कि मेरे पास कार्रवाई के अधिकार है और नियमानुसार सारी कार्रवाई की गई है।

19 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश मानसून- 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 5 संभागों में रिमझिम होती रहेगी
MP NEWS- चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हलचल तेज
MP BOARD- लो सिलेबस में भी संशोधन, त्रैमासिक परीक्षा के लिए, यहां पढ़िए
MP CPCT स्कोरकार्ड की वैधता वाला आदेश जारी, यहां पढ़िए
BHOPAL NEWS- शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन बुलाए
MP NEWS- अमित शाह के कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह का हाई वोल्टेज ड्रामा
MP NEWS- महिला डांसर के साथ शिक्षक के ठुमके वायरल
MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का सिलेबस जारी, यहां पढ़िए
GWALIOR NEWS- कलेक्टर और सीएमएचओ के बीच विवाद, डॉ मनीष ने इस्तीफा दिया
CTET REGISTRATION NEWS - नोटिफिकेशन जारी, परीक्षा की तारीख घोषित
MP NEWS- लोकायुक्त को देखते ही नोटों की गड्डी फेंककर भागा डिप्टी रेंजर, गिरफ्तार

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindiघड़ी की सुई उत्तर से दक्षिण क्यों घूमती है जबकि सूर्य पूर्व से पश्चिम जाता है
GK in Hindiशिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा
GK in Hindiशेरों के शिकार की परंपरा क्यों बनाई, उसका तो मांस भी नहीं खाया जाता
GK in Hindiगेहूं की रोटी में हवा कैसे भर जाती है, ज्वार और मक्का की रोटी में क्यों नहीं भरती
GK in Hindiजब अमेरिका 110V बिजली से जगमगाता है तो भारत में 220V बिजली सप्लाई क्यों की जाती है
GK in Hindiदुनिया की पहली डामर रोड कहां और कब बनी थी
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!