JAYSHRI GAYATRI FOOD- पुलिस, राजस्व, खाद्य और पोलूशन कंट्रोल की संयुक्त कार्रवाई, जांच रिपोर्ट का इंतजार

सीहोर
। JAYSHRI GAYATRI FOOD PRODUCTS PRIVATE LIMITED पर 22 नवंबर 2020 को खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण की कार्रवाई की। इस दौरान राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद थी। मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, भोपाल से एक टीम जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के यहां कार्यवाही करने के लिए गई थी।

MILK MAGIC के नाम से उत्पाद बनाए जाते हैं 

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में पनीर, घी, मक्खन जैसे दूध से बनने वाले उत्पाद बनाए जाते हैं। खाद्य एवं औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि दुग्ध उत्पादों में मिलावट की जा रही है जो मानव के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 

MILK MAGIC के खिलाफ जांच की रिपोर्ट का इंतजार

राजस्व विभाग की टीम इस फैक्ट्री से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल और फिल्टर प्लांट की जांच करने गई थी। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, भोपाल की टीम ने बॉयलर और बॉयलर में प्रयुक्त मटेरियल की जांच की जबकि पुलिस डिपार्टमेंट को सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में 18 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम कराया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस मामले तक में खाद्य, राजस्व, पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

About JAYSHRI GAYATRI FOOD PRODUCTS PRIVATE LIMITED

Jayshri Gayatri Food Products Private Limited is a Private incorporated on 13 February 2013. It is classified as Non-govt company and is registered at Registrar of Companies, Gwalior. It is inolved in Manufacture of other food products

JAYSHRI GAYATRI FOOD PRODUCTS PRIVATE LIMITED DIRECTORS

Directors of Jayshri Gayatri Food Products Private Limited are Rajendra Prasad Modi, Payal Modi and Kishan Modi. Its Email address is amit@jayshrigayatrifood.com and its registered address is Village Pipaliya Meera Sehore Sehore MP 466001

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!