LIC Arogya Rakshak Policy की खास बातें

एलआईसी आरोग्य रक्षक पॉलिसी के तहत मुख्य बीमाधारक के साथ उसके पति या पत्नी, सभी बच्चों और माता-पिता का बीमा किया जा सकता है। 
यह पॉलिसी मुख्य बीमित व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच हो, के अलावा 91 दिन से 20 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए उपलब्ध है। (lic arogya raksha premium calculator)

मूल बीमित व्यक्ति के लिए उपलब्ध कवर अवधि 80 वर्ष तक है, लेकिन बच्चों की उम्र 25 वर्ष से अधिक होने पर उनको कवर नहीं करती। 
फ्लेक्सिबल बेनीफिट्स और प्रीमियम भुगतान विकल्प उपलब्ध है। 
अस्पताल में भर्ती होने, सर्जरी आदि के मामले में बेहतर वित्तीय सुरक्षा का दावा।
वास्तविक चिकित्सा लागत पर ध्यान दिए बिना एकमुश्त लाभ देने का वादा। 

ऑटो स्टेप-अप बेनिफिट और नो क्लेम बेनिफिट के माध्यम से स्वास्थ्य कवर बढ़ जाता है।
मूल बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर अन्य पॉलिसी होल्डर्स के लिए प्रीमियम माफ।
श्रेणी एक या श्रेणी दो के अंतर्गत आने वाली किसी भी बीमित व्यक्ति की सर्जरी होने की स्थिति में एक वर्ष के लिए प्रीमियम छूट का लाभ।  
एम्बुलेंस सुविधा, स्वास्थ्य जांच लाभ उपलब्ध है।
वैकल्पिक राइडर्स जैसे कि न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर और दुर्घटना लाभ राइडर उपलब्ध।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !