GWALIOR NEWS- बारिश नहीं लू चलने की चेतावनी, सावधान रहें

ग्वालियर
। वर्षा ऋतु में मौसम विभाग द्वारा आंधी, मूसलाधार बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की जाती है परंतु मध्य प्रदेश के ग्वालियर एवं चंबल संभाग के लिए भोपाल मौसम केंद्र ने लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने नागरिकों से कहा है कि खुद को लू से बचाने के लिए सभी प्रबंध करें। 

भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र से जारी है सूचना के अनुसार ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और लू चलने की संभावना है। भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार शेष मध्यप्रदेश में भी किसी भी स्थान पर भारी बारिश की संभावना नहीं है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। 

वर्षा ऋतु में लू से बचने के लिए क्या करें 

सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें। त्वचा झुलस सकती है।
हल्के रंग के सूती कपड़े पहने। गहरे रंग के कपड़े शरीर के भीतर तापमान बढ़ाते हैं। 
यदि धूप में निकलना जरूरी है तू अपने सिर को किसी कपड़े अथवा टोपी से ढक कर रखें। 
पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करते रहें। याद रहे किसी भी प्रकार की कोल्ड ड्रिंक, पेयजल का विकल्प नहीं होती।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!