INDORE में महिला दुकानदार पर डंडा लेकर दौड़े मंडी अधिकारी सस्पेंड - MP NEWS

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर में मंडी उप निरीक्षक अनिल शर्मा को महिला व्यापारी एवं उनके ससुर के साथ झूमाझटकी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह घटना व्यापारी के गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को दिखाया गया। इसके बाद उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। 

सहायक उप निरीक्षक अनिल शर्मा ने मानपुर सदर बाजार में रहने वाली व्यापारी दीपा सारडा के तंबोली मोहल्ले में स्थित वेयरहाउस पर पहुंचकर उनके साथ अभद्रता की। सहायक उप निरीक्षक शर्मा ने दीपा से एक जानकारी मांगी जिसे नहीं देने पर शर्मा डंडा लेकर उनके कार्यालय में अंदर घुस गया और पहले उनके ससुर और फिर उनसे झूमाझटकी की। 

इस मामले में शिकायत मिलने पर मंडी बोर्ड के अधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने शर्मा को निलंबित कर दिया है। इस बारे में व्यापारी एसोसिएशन ने भी एसडीएम और मंडी बोर्ड से शिकायत की है। इसे लेकर शिकायतकर्ता दीपा सारडा का कहना है कि उन्हें मंडी उप निरीक्षक शर्मा से कोई शिकायत नहीं है। उन्हें नहीं पता कि शनिवार को शर्मा अचानक क्यों बिगड़ पड़े और मारपीट करने पर आमादा हो गए।

24 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !