बोर्ड परीक्षा में उत्तर कैसे लिखें कि पूरे नंबर मिले
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित 10वीं हाई स्कूल वार्षिक परीक्षा 2021 का समय नजदीक आता जा रहा है। सभी विद्यार्थियों के कोर्स पूरे हो चुके हैं। कई विद्यार्थियों के दो रिवीजन भी हो चुके हैं। यह बताने की जरूरत नहीं कि परीक्षा में सिर्फ उत्तर का याद होना जरूरी नहीं होता बल्कि उसे सही तरीके से उत्तर पुस्तिका पर लिखना भी जरूरी होता है। हम आपको 2020 की मेरिट लिस्ट में आए टॉप-3 स्टूडेंट्स की आंसर शीट उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आप यह समझ सके की उत्तर पुस्तिका में उत्तर किस तरह से लिखना चाहिए जिससे 100% प्राप्तांक मिलें।MP BOARD 10th merit students 2020 answer sheet
Roll number: 101329168
Roll number: 101732313
Roll number: 101732848
सभी आंसर बुक PDF फॉर्मेट में है। स्टूडेंट्स सब्जेक्ट पर क्लिक करके ऑनलाइन पढ़ सकते हैं अथवा DOWNLOAD भी कर सकते हैं। 2019 के मेरिट स्टूडेंट्स की आंसर बुक PDF पढ़ने एवं DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें।