MP BOARD 12th TOPPERS ANSWER BOOK - मेरिट लिस्ट स्टूडेंट्स की उत्तर पुस्तिकाएं

भोपाल
। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित 12वीं हाई स्कूल वार्षिक परीक्षा 2021 का समय नजदीक आता जा रहा है। सभी विद्यार्थियों के कोर्स पूरे हो चुके हैं। कई विद्यार्थियों के दो रिवीजन भी हो चुके हैं। अब समय है कि अब तक की की गई पढ़ाई का परीक्षा में कैसे उपयोग किया जाए, इस पर भी थोड़ी एक्सरसाइज कर ले।

बोर्ड परीक्षा के पेपर में उत्तर कैसे लिखें कि पूरे नंबर मिले

क्या आपने कभी सोचा है बोर्ड परीक्षा की आंसर बुक पर सही उत्तर तो सभी विद्यार्थी लिखते हैं फिर ऐसा क्यों होता है कि किसी को 100% अंक मिलते हैं जबकि किसी दूसरे को 80%, आज यही समझने का दिन है। उत्तर पुस्तिका पर आंसर किस तरीके से लिखा जाए कि पूरे नंबर प्राप्त हो। हम आपको 2020 की मेरिट लिस्ट में आए टॉप-3 स्टूडेंट्स की आंसर शीट उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आप यह समझ सके की उत्तर पुस्तिका में उत्तर किस तरह से लिखना चाहिए जिससे 100% प्राप्तांक मिलें। 

MP BOARD 12th merit students 2020 answer sheet

सभी आंसर बुक PDF फॉर्मेट में है। स्टूडेंट्स सब्जेक्ट पर क्लिक करके ऑनलाइन पढ़ सकते हैं अथवा DOWNLOAD भी कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!