नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की नई तारीख घोषित - Navodaya Vidyalaya Entrance Exam 2021 New date

नई दिल्ली।
जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए 10 अप्रैल 2021 को होने वाला एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दिया गया था। समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 की नई तारीख के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 मई एवं जून के महीने में आयोजित की जाएगी।

अधिसूचना के अनुसार जेएनएसटी 2021 परीक्षा मिजोरम, मेद्यालय और नागालैंड को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021, 16 मई को आयोजित की जाएगी। वहीं मिजोरम, मेघालय और नागालैंड के लिए इस प्रवेश परीक्षा की तिथि 19 जून तय की गई है।  

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 में 100 अंकों के 80 सवाल पूछे जाएंगे। जिन्हें हल करने के लिए तकरीबन दो घंटे का समय दिया जाएगा। मेंटल एबिलिटी टेस्ट में 50 अंकों के 40 सवाल पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों का जवाब देने के लिए 60 मिनट का वक्त दिया जाएगा। 30 मिनट में  अर्थमेटिक के 25 अंकों के 20 सवालों का जवाब देना होगा। वहीं लैंग्वेज से जुड़े 25 अंक के 20 सवाल आएंगे। जिसके लिए 30 मिनट का वक्त दिया जाएगा।

परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर विद्यार्थियों का दाखिला देश के 661 जवाहर नवोदय विद्यालयों में होता है। इसके लिए 9 से 13 वर्ष के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी पास करने वाले विद्यार्थी इसके लिए योग्य होंगे। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!