छत्तीसगढ़ स्कूल-कॉलेज में जनरल प्रमोशन की घोषणा, सिर्फ बोर्ड परीक्षाएं होंगी - NATIONAL NEWS

रायपुर
। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग ने जनरल प्रमोशन की घोषणा की है। कक्षा 10 एवं कक्षा 12 को छोड़कर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को इस साल भी जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। 

लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर कहा है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। 10वीं-12वीं को छोड़कर अन्य किसी भी कक्षा की किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जाएगी। यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और केंद्र के स्कूलों पर भी लागू होगा। रविवार देर रात ये सभी आदेश जारी किए गए। 

CG BOARD 10th-12th परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी

इसके साथ ही डीपीआई ने यह स्पष्ट किया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में नहीं ली जाएंगी। छात्रों को ऑफलाइन मोड में ही परीक्षाएं दिलानी होंगी। जो समय-सारिणी माशिम द्वारा जारी की गई हैं, उन्हीं तिथियों में परीक्षाएं होंगी। इस दौरान परीक्षा केंद्रों में कोरोना से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन किया जाएगा। पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने जहां अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!