lucknow one citizen app download करें, नगर निगम की सभी सुविधाएं उपलब्ध है

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि लखनऊ के नागरिक लखनऊ वन सिटीजन ऐप का भरपूर सदुपयोग कर रहे हैं। 31 अक्टूबर 2020 को लखनऊ की इस मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया था और 30 मार्च 2021 तक 18000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। सुविधा के लिए गूगल प्ले स्टोर की डायरेक्ट लिंक इस न्यूज़ के सबसे लास्ट में उपलब्ध कराई है।

lucknow one citizen app पर किस तरह की शिकायतें दर्ज कर सकते हैं

कूड़ा कचरा उठाने के लिए।
मृत पशुओं को उठाने।
सफाई न होने पर। 
घर से कचरा कलेक्शन ना होने पर।
सफाई कर्मचारी के अनुपस्थित होने पर। 
सफाई कर्मचारी के अनियमित होने पर। 
खराब सड़क की मरम्मत के लिए। 
स्ट्रीट लाइट के खराब होने पर। 
सीवर लाइन की चौक होने पर। 
फुटपाथ की मरम्मत के लिए। 
मलवा निस्तारण के लिए एवं 
शहर के किसी भी इलाके में जलभराव की स्थिति में सहायता के लिए। 

lucknow one citizen app के अन्य फायदे

आपने भवन का कर कितना बकाया है और भवन कर का भुगतान कर सकते हैं। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ ही आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के संबंध में भी जानकारी मिल रही है।

मेरे आसपास: इस एप के माध्यम से शहर में संचालित 180 सामुदायिक और 189 सार्वजनिक शौचालयों, होटलों, अस्पताल, स्कूल, सामुदायिक भवनों, पार्क, यातायात से जुड़ी जानकारी और आसपास के एटीएम के बारे में पता चल सकेगा।

हेल्प लाइन: एप की खासियत यह है कि एंबुलेंस सेवा, महिला सेवा, नगर निगम कॉल सेंटर और इमरजेंसी के फोन नंबर भी मिल जाएंगे।

प्रमाण पत्र भी बन सकेंगे: नगर निगम के अलावा अन्य विभागों से जारी प्रमाण पत्र भी बन सकेंगे। जैसे आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन की जानकारी के साथ ही ई-वाहन व ई अस्पताल से संबंधित जानकारी भी एप पर उपलब्ध होगी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !