जबलपुर। मध्य प्रदेश जबलपुर जिले में दो महीने पहले एक्सीडेंट में एक पैर गंवाने वाले 34 वर्षीय युवक को ऐसा सदमा लगा कि उसने फंदे से झूल कर जान दे दी। युवक दो दिन पहले ही मेडिकल से घर लौटा था। मझाैली पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार खबरा गांव निवासी सुनील रैकवार (34) का दो माह पूर्व कटंगी के पास एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में उसका बायां पैर डॉक्टरों को काटना पड़ गया था। इस कारण से सुनील सदमे में रहता था। दो दिन पहले ही वह मेडिकल कॉलेज से घर पहुंचा था।
सोमवार को वह रात में खाना खाने के बाद कमरे में साे गया था। मंगलवार को सुनील का भाई सोकर उठा तो देखा कि सुनील मकान के अंदर रस्सी के फंदे से लटका हुआ था। घरवालों की सूचना पर मझौली पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भिजवाया।
10 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here