ऑफिस में फिल्म देख रहे 2 कर्मचारियों को नोटिस जारी - EMPLOYEE NEWS

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में दफ्तर में अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं या नहीं यह देखने संभागायुक्त खुद ही निकल पड़े। जब वे अपने कार्यालय के एक कक्ष में पहुँचे तो यहाँ दो कर्मी मोबाइल पर मूवी देखने में व्यस्त थे।  

फिल्म देखने में दोनों इतने व्यस्त थे कि उन्हें यह पता नहीं चला कि कमिश्नर बी चंद्रशेखर उनके बगल में आकर खड़े हो गये हैं। दोनों को जब किसी ने बताया कि साहब खड़े हैं तो दोनों हड़बड़ा गये और मोबाइल किनारे रख दिया।संभागायुक्त ने तत्काल ही ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कार्यालय में पदस्थ दोनों बाबू सुरेश कौल और वीके सोनी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है कि क्यों न तुम्हारे खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये, क्योंकि कार्यालय समय में ऑफिस का काम छोड़कर फिल्म के मजे ले रहे हो। 

अधिकारियों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब कमिश्नर ऑफिस का निरीक्षण करने निकले हों, बीच-बीच में वे इस तरह निरीक्षण करते रहते हैं इसके बावजूद कर्मचारी इस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!