e-Sanjeevani App Download करें, Free OPD at your Home

भारत सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोनावायरस संक्रमण काल के दौरान National Teleconsultation Service लॉन्च की थी जिसके माध्यम से लोग अपने घर पर बैठकर डॉक्टर से परामर्श ले सकते थे। यह सेवा काफी लोकप्रिय हो गई है और लोग इसका नियमित रूप से प्रयोग कर रहे हैं। आपको केवल एक मोबाइल एप्लीकेशन (eSanjeevaniOPD - National Teleconsultation Service) डाउनलोड करनी है, जिसके माध्यम से आप विशेषज्ञ डॉक्टरों से बात कर पाएंगे। इसके लिए आपको कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं है। मोबाइल एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। सुविधा के लिए इसकी डायरेक्ट लिंक पोस्ट के सबसे नीचे उपलब्ध कराई है।

How to Use e-Sanjeevani App Step-by-Step

ई-संजीवनी एप के माध्यम से टेली कंसल्टेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर से ई-संजीवनी एप डाउनलोड व इंस्टाल कर लॉगिन करें।
रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक कर अपना नाम, पता, जेंडर, उम्र आदि सूचना दर्ज करें और यदि चाहें तो पुराना पर्चा भी अपलोड करें। एसएमएस के जरिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं टोकन नंबर प्राप्त होगा।
लॉगिन ऑप्शन पर मोबाइल नंबर और पासवर्ड में टोकन नंबर डालकर लॉगिन करें।
अब आप वेटिंग एरिया में हैं। जल्दी ही आपके पास घंटी बजेगी। जब घंटी बजे तब आप कॉल नाऊ पर क्लिक करें। 
तुरंत आपके डॉक्टर से जुड़ने के बाद टेलीकंसल्टेशन शुरू हो जाएगी। अब आप डॉक्टर को अपनी परेशानी, लक्षण और बीमारी बताएं, जिससे वे आपको दवा बता सकें।
कॉल समाप्त होते ही आपको मोबाइल पर ई-प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त होगा। इससे किसी भी सरकारी अस्पताल के दवा वितरण केन्द्र या प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा ले सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!