मध्य प्रदेश के 10 जिलों में होली और रंग पंचमी के उत्सव पर प्रतिबंध - MP CORONA NEWS

भोपाल
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के कारण मध्य प्रदेश के 10 जिलों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन सभी जिलों में होली एवं रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाले सामूहिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

होली पर हुल्लड़ और जुलूस नहीं निकाले जा सकते

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी होली एवं रंगपंचमी पर्व पर होने वाले मेले, उत्सव आदि उन जिलों में नहीं हो सकेंगे, जहाँ अधिक प्रकरण आए हैं। सामूहिक भागीदारी पर नियंत्रण आवश्यक है। व्यक्तिगत कार्यक्रमों को कहीं नहीं रोका जाएगा। जुलूस आदि नहीं निकाले जा सकेंगे। खुले स्थान पर होने वाले बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे।

मध्य प्रदेश के इन 10 जिलों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 10 जिलों में रात्रि 10 बजे बाजार बंद करने की व्यवस्था रहेगी। संक्रमण के नियंत्रण के लिए यह आवश्यक है। इन जिलों में भोपाल, इंदौर सहित जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों के प्रभारी अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !