ग्वालियर। राज्यसभा सदस्य, ग्वालियर स्थित मोती महल के महाराज एवं ग्वालियर-चंबल संभाग के दिग्गज नेताओं में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि समूचे भारत के इतिहास में ग्वालियर ने अमिट छाप छोड़ी है।
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ग्वालियर में आयोजित विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज मेरा मन प्रसन्न है। क्योंकि ग्वालियर के विकास के लिए आज कई योजनाओं का लोकार्पण हुआ है। जिससे शहर के विकास को गति मिलेगी।
श्री ज्योतिराज सिंधिया ने बताया कि आज दो घंटे मोतीमहल में ग्वालियर के विकास पर चर्चा हुई है। आज का दिन ग्वालियर के लिए समर्पित है। स्वच्छता के नाम पर शहर आगे बढ़े इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। नवीन ग्वालियर के निर्माण की योजनाओं को पूरा करने के लिए शहर तेजी से अग्रसर है।