भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश का आधुनिकीकरण एक तमाशा बन गया है। पहले दो अधिकारियों की लड़ाई में नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म के संशोधन की लिंक ओपन नहीं की गई थी और अब जब लिंक ओपन हुई है तो संशोधन शुल्क ₹25 का ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पा रहा है।
नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म में संशोधन का ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा बताया गया है कि उन्होंने जिस पेमेंट गेटवे के साथ टाईअप किया था वह ₹50 से कम का पेमेंट स्वीकार नहीं कर रहा है। इसलिए मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने स्कूल संचालकों से कहा है कि एक से अधिक विद्यार्थियों का बैच बनाकर एक साथ पेमेंट करें ताकि वह ₹50 से अधिक हो।
उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु भरे गए नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र में ऑनलाइन संसोधन (संसोधन शुल्क 25/- रु. प्रति छात्र) की अंतिम तिथि 25/02/2021 तक बढा दी गई है। अब छात्रों को परेशानी सिर्फ इतनी सी है कि एमपी बोर्ड के जैसा अधिकारी ने पेमेंट गेटवे के साथ एग्रीमेंट की शर्तों का निर्धारण किया था, वह योग्य नहीं था इसलिए पेमेंट गेटवे संचालित करने वाली कंपनी ने बड़ी ही चतुराई के साथ ₹50 वाली शर्ट निर्धारित कर दी।