ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा: कोरोना के कारण बढ़ गए पेट्रोल के दाम - madhya pradesh news

भोपाल
। सरकारी टैक्स के कारण ₹35 लीटर का पेट्रोल ₹100 लीटर में बेचा जा रहा है और ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि 'कोविड-19 की वजह से अंतरराष्ट्रीय जगत में दबाव पड़ा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उसी का असर पड़ा है।' सरकार द्वारा लगाए जा रहे हैं बेतहाशा टैक्स के बारे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2 शब्द भी नहीं कहे।

15 बार दाम बढ़े हैं, तो 12 बार दाम घटे भी हैं: ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले एक-डेढ़ साल में अगर आप देखें तो 15 बार दाम बढ़े हैं, तो 12 बार दाम घटे भी हैं। इंटरनेशनल प्राइस की कीमत का असर भारत पर भी होता है। 

ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का टॉक शो

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में शहर के विकास को लेकर विभिन्न संस्थाओं और समूह के लोगों से चर्चा कर रहे थे। इस कार्यक्रम शहर के राजनैतिक, व्यापारिक और समाजसेवी संस्थाओं सहित 40 से अधिक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए लोग शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!