कांग्रेस का बाजार बंद: जबलपुर में व्यापारी को पीटा - Jabalpur News

भोपाल
। पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दामों और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आधे दिन के बंद के लिए कांग्रेसी शनिवार को सड़कों पर उतरे। प्रदेश में आज बंद कराने में कांग्रेसियों का पसीना छूट गया। लोगों ने कई जगह कांग्रेस का साथ नहीं दिया। 

जबलपुर में बंद कराने उतरे कांग्रेसियों ने कपड़ा व्यापारी को पीटा

जबलपुर में बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रांझी क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी योगेश भाटिया के साथ मारपीट की। भाटिया ने दुकान बंद करने से मना कर दिया था। तभी केंट विधानसभा के कांग्रेस महामंत्री रामदास यादव की अगुवाई में कार्यकर्ता पहुंचे और जबरन बंद कराने लगे। मामले में भाटिया ने रांझी थाने में शिकायत दी है। 

कुल मिलाकर यहां कांग्रेस के बंद का आंशिक असर दिखा। सिर्फ पेट्रोल पंप ही बंद हैं। सुबह 10.30 बजे तक शहर में सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल नजर आ रही थी। 11 बजे के करीब कांग्रेस के पदाधिकारी सड़कों पर बंद कराने उतरे। बड़ा फुहारा में कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव दुकानदारों से बंद में सहयोग करते हुए दिखे। वहीं, शहर के अन्य हिस्सों में दूसरे नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। दोपहर दो बजे सिविक सेंटर में सभा से इसका समापन किया गया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!