इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय पवन पुत्र भगवानसिंह गुर्जर ने आरोपित बिट्टू उर्फ महाराज उर्फ पराग पाराशर व अन्य तीन साथियों के खिलाफ मारपीट व अपहरण की शिकायत की है।
लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी पवन के पिता हेड कांस्टेबल हैं। रविवार रात 8 बजे पवन की बाइक स्कीम 78 में रहने वाले आरोपित बिट्टू की कार से टकरा गई। इस बात को लेकर दोनों में बहस हुई। बिट्टू व उसके साथियों ने पवन को जबरन कार में बैठाया और साथ में ले गए।
रास्ते में उसके साथ मारपीट की और गंभीर घायल अवस्था में देवास नाका के पास छोड़कर चले गए। इसके बाद जैसे-तैसे वह थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा। फरियादी को कई जगह चोट के निशान हैं। मेडिकल कराने के बाद आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है।