EPFO NEWS: चुनिंदा ऑनलाइन सेवाएं बंद, फिर से ऑफिस के चक्कर लगाने होंगे

नई दिल्ली।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर्स कि कुछ ऑनलाइन सुविधाएं बंद कर दी है। इन सेवाओं के लिए कर्मचारियों को पहले की तरह Employees' Provident Fund Organisation के ऑफिस में चक्कर लगाने पड़ेंगे।

EPFO ने कौन-कौन सी ऑनलाइन सेवाएं बंद कर दी

आप अपने PF अकाउंट की प्रोफाइल में अपना नाम नहीं बदल सकेंगे। कई बार गलती से लोग अपने नाम की स्पेलिंग गलत भर देते हैं, जिसकी वजह से PF खाते में समस्या आती है लेकिन अब इस समस्या को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दूर नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ EPFO के दफ्तर में जाना होगा। इसके अलावा आप अपनी प्रोफाइल में अपनी जन्मतिथि, पिता का नाम , नॉमिनी का नाम तथा अपने नियोक्ता का नाम भी नहीं बदल सकेंगे। इन बदलाव के लिए भी आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ EPFO के दफ्तर में जाना होगा।

EPFO द्वारा कौन-कौन सी ऑनलाइन सेवाएं चालू है

EPFO की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब आप अपने नाम के सरनेम में बदलाव कर सकते हैं। EPFO यह सुविधा इसलिए भी प्रदान करता है, क्योंकि कई महिलाओं का शादी के बाद सरनेम बदल जाता है। हालांकि यह बदलाव भी तभी संभव होगा, अगर आप अपने आधार कार्ड में नाम पहले ही अपडेट करा चुके हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!