मध्य प्रदेश के आसमान से बादल गायब, कड़ाके की ठंड शुरू - MP WEATHER FORECAST

भोपाल
। अरब सागर, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बादल मध्य प्रदेश के आसमान से गायब हो चुके हैं। इसी के साथ कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। कुछ शहरों में दिन की धूप दिखाई तो दे रही है लेकिन गर्मी महसूस नहीं हो रही। ग्वालियर, नौगांव और दतिया में रात का पारा लुढ़ककर 4 डिग्री सेल्सियस तक आ गया, जबकि 11 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। 

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अगले तीन-चार दिन तक इसी तरह तापमान नीचे आएगा और ठंड बढ़ेगी। ग्वालियर और चंबल संभाग में पाला भी गिरने की संभावना है, जबकि प्रदेश के कई संभागों में शीतलहर भी चल सकती है। राजधानी भोपाल में इस हफ्ते न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आने की उम्मीद बन गई है। अभी सुबह के समय कोहरा बना रहेगा।

मध्यप्रदेश में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अभी कोई भी सिस्टम नहीं बन रहा है। आसमान साफ हो गया है और बादल नहीं है। इस कारण से ठंड पड़ने लगी है। अब इनके साथ रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। 14 और 15 को कड़ाके की ठंड रहेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!