इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में प्रेमी जोड़े की फोन पर कहासुनी हो गई और प्रेमिका ने जहर खाने का मैसेज प्रेमी को किया तो प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि प्रेमिका का मैसेज महज धमकी निकला। युवक-युवती की कुछ महीनों बाद शादी होने वाली थी और फोन पर दी गई धमकी केवल मजाक थी।
पुलिस ने अनुसार बाबा फरीद नगर के रहने वाले गुल्लू उर्फ अनस पिता अल्ताफ को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि गुल्लू की घर के सामने रहने वाली एक युवती से दोस्ती और फिर प्यार हो गया था। दोनों की शादी 15 मार्च को होने वाली थी। इस बीच दोनोंं के बीच मोबाइल पर घंटों बातें होती थी।
कल भी बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि प्रेमिका ने गुल्लू को फोन लगाकर कहा कि वह जहर खा लेगी। गुल्लू मैसेज पढक़र इतना गुस्सा हो गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उसकी प्रेमिका ने मैसेज के बाद जहर नहीं खाया था।
12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here