सीहोर से सतना ट्रांसफर हुआ तो महिला खेल अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया - MP NEWS

सीहोर।
 मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) का कार्य असंतोषजन व खेल संघ और खिलाड़ियों की परेशानी को लेकर इछावर व आष्टा विधायक ने खेल मंत्री एवं युवा कल्याण विभाग यशोधराराजे सिंधिया से शिकायत कर अन्य जिला में स्थानांतरण करने के लिए पत्र लिखा था, वहीं जिले के एक दर्जन खेल संघ ने भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था।  

14 जनवरी को आदेश जारी कर खेल अधिकारी का सतना ट्रांसफर कर दिया। खेल अधिकारी ने सतना ज्वाइन करने की जगह 20 जनवरी को खेल संचालक भोपाल को व्यक्तिगत कारणों को लेकर इस्तीफा भेज दिया। 27 जनवरी को पूर्णिमा जोशी ने सिवनी से सीहोर जिला खेल अधिकारी ने जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ज्वाइन किया गया था, जिनकी मार्च 2020 में जिले भर के 13 खेल संघों ने मुख्यमंत्री व यशोधरा राजे सिंधिया खेल एवं युवा कल्याण विभाग मप्र शासन को ज्ञापन भेजकर विभागीय कर्मचारियों को प्रताड़ित करने व खेल संघ के प्रति सही व्यवहार नहीं करने सहित खिलाड़ियों को हो रही परेशानी को लेकर जिला खेल अधिकारी के स्थानांतरण की मांग की थी, 

आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय ने 13 अगस्त 2020 व इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने 28 सितंबर 2020 ने खेल अधिकारी पूर्णिमा जोशी का खेल संघों के प्रति सही व्यवहार नहीं होने व खिलाड़ियों की परेशानी को लेकर खेल मंत्री एवं युवा कल्याण विभाग यशोधराराजे सिंधिया से शिकायत कर अन्य जिला में स्थानांतरण करने के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद 14 जनवरी को जिला खेल अधिकारी डॉ पूर्णिमा जोशी का सीहोर से सतना स्थानांतरण आदेश शासन ने जारी कर दिया, लेकिन जिला खेल अधिकारी ने सतना ज्वाइन करने की जगह 20 जनवरी 2021 को खेल संचालक खेल एवं युवक कल्याण विभाग टीटी नगर भोपाल को शासकीय सेवा से व्यक्तिगत कारण बताते हुए इस्तीफा भेजा है।

मैंन व्यक्तिगत कारणों को लेकर 20 जनवरी 2021 को खेल संचालक खेल एवं युवक कल्याण विभाग टीटी नगर भोपाल को शासकीय सेवा से इस्तीफा देने पत्र भेजा है।

डॉ पूर्णिमा जोशी, जिला खेल अधिकारी


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !