नई दिल्ली। कार्मिक मंत्रालय ने भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक बदल दिए हैं। एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर सिद्धार्थ मोहंती को नियुक्त किया गया है। सिद्धार्थ फिलहाल एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ है।
सिद्धार्थ मोहंती LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से ही रिटायर होंगे
कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि सिद्धार्थ मोहंती को एलआईसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 1 फरवरी को अथवा उसके बाद कार्यभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी। वह सेवानिवृति के दिन 30 जून 2023 तक एलआईसी के प्रबंध निदेशक रहेंगे।
संजीव कुमार TCIL के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर
मंत्रालय के एक अन्य आदेश में कहा गया है कि संजीव कुमार को पांच साल के लिये टेलिकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। कुमार महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में निदेशक (तकनीकी) हैं।
28 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here