भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हजारों उम्मीदवार ऐसे हैं जो कहने को तो सरकारी नौकरी की दहलीज पर खड़े हैं लेकिन उन्हें एक लंबे समय अंतराल के बाद भी आज तक नियुक्ति नहीं मिल सकी है जिससे चयनित शिक्षकों की बेचैनी और अधिक बढ़ गई है।
इन्हें नियुक्ति कब मिलेगी इसका पता खुद इन्हें तो क्या किसी और को भी नहीं।हैरत की बात है कि प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी किसी से छुपी नहीं है फिर भी सरकार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को टालती जा रही है
चयनित शिक्षकों की पीड़ा को समझते हुए आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने दिनांक 30-01-2021 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी को पत्र लिखा। जिसमें आग्रह किया गया कि 30594 चयनित शिक्षकों को शीघ्र से शीघ्र नियुक्ति दी जाए। ताकि इन अभ्यर्थियों की मांग पूरी हो सके। और प्रदेश में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।