केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 100 केंद्रीय विद्यालयों में डिजिटल लैंग्वेज लैब (DLL) को लॉन्च किया है। राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या चारू शर्मा ने पहली लैंग्वेज लैब का उद्घाटन करते हुए कहा है कि यह लैब विद्यार्थियों को बेसिक कम्युनिकेटिव इंग्लिश से एडवांस कम्युनिकेटिव इंग्लिश सीखने में काफी मदद करेगी।
इसके साथ ही प्रेजेंटेशन स्किल, ईमेल एटिकेट, ग्रुप डिस्कशन और लिखने में भी उपयोगी होगी। चारू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह CEFR (कॉमन यूरोपीयन फ्रेमवर्क आफ रेफरेंस) पर आधारित है जो कि लर्निंग की चारों मुख्य विशेषताओं को सीखने के अवसर प्रदान करती है। जो कि Listening (सुनना), Speaking (बोलना) , Reading (पढ़ना), Writing (लिखना) हैं।
इस लैंग्वेज लैब का उपयोग करके विद्यार्थियों में होने वाले पढ़ाई के तनाव को एनीमेटेड वीडियोस, intonation Moduels आदि का उपयोग करके दूर किया जा सकता है। इस डिजिटल लैब में 30 विद्यार्थी एवं एक शिक्षक का अनुपात रहेगा। जो कि एनसीएफ द्वारा मान्य है।
