INDORE: नाले में महिला का आधा शव मिला, कमर के ऊपर का हिस्सा गायब - MP NEWS

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के मूसाखेड़ी नाले में चल रहे निर्माणाधीन कार्य के दौरान शुक्रवार को महिला का आधा शव मिला है। यहां जेसीबी से नाले की खुदाई चल रही थी, दोपहर करीब दो बजे चैंबर के पाइप में जब जेसीबी ने सफाई शुरू की तो महिला का पैर दिखाई दिया, काम रोककर तुरंत शव को बाहर निकाला गया। जब खुदाई के बाद उसे निकाला गया तो देखा शव आधा ही था। धड़ से ऊपर के हिस्से की तलाश की गई लेकिन नहीं मिला। 

शव एक लाल रंग के कंबल में लिपटा हुआ था। तुरंत परदेशीपुरा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य जवानों ने देखा तो शव करीब तीन से छह महीने पुराना बताया जा रहा है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची। शव किसका है, यह अब तक पता नहीं चल पाया है। कपड़ों के आधार पर उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

परदेशीपुरा थाना टीआइ अशोक पाटीदार के मुताबिक क्षेत्र में गुमशुदा महिलाओं व युवतियों की जानकारी निकाली जा रही है। करीब छह महीने पुराने मामलों के आधार पर पुलिस उनकी तलाश करेगी। पुलिस का कहना है कि शव बुरी तरह गल गया है। इससे किसी प्रकार की पहचान कर पाना मुश्किल है। शव पर जो कपड़े मिले हैं, उसके आधार पर ही लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं लगी है। शव को एमवाय भेज दिया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!