इंडियन आर्मी में धार्मिक शिक्षकों की भर्ती - Indian Army Recruitment for Religious Teachers 2021 (RRT- 2021)

Indian Army Recruitment for Religious Teachers 2021 (RRT- 2021) 

इंडियन आर्मी ने विभिन्न धार्मिक शिक्षकों की जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के रूप  में  कुल 194 पदों के लिए, आरआरटी 91,92, 93,94,95 कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 11 जनवरी 2021 से एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 फरवरी 2021 है। ये 194 पद पंडित, ग्रंथि, पादरी, मौलवी श्रेणियों में उपलब्ध हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर joinindianarmy.nic.in विजिट करके सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा

जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक) की इस विशेष सूची में नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होगी। उम्मीदवार 25 वर्ष से कम आयु के नहीं हो और 01 अक्टूबर 2021 को 34 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं हो। (यानी 01 अक्टूबर 1987 से 30 सितंबर 1996 के बीच जन्म लेने वाले उम्मीदवार दोनों तिथियों में शामिल होंगे।)

RRT- 2021 महत्वपूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन- 11 जनवरी 2021
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 11 जनवरी 2021
आवेदन की अंतिम तिथि -9 फरवरी 2021
परीक्षा तिथि- 27 जून 2021 
शहर -नई दिल्ली 
राज्य- नई दिल्ली
देश -भारत 
संगठन- इंडियन आर्मी 
शैक्षणिक योग्यता -अन्य योग्यताएं 
कार्यरत -शिक्षा

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !