ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोर को उसके पिता ने नया मोबाइल दिलाने से इनकार कर दिया था। इस कारण उसने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली।
किशोर की मौत के बाद पुलिस पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया। काफी समझाने के बाद परिजन ने किशोर का शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। घटना भिंड रोड की है। पुलिस के अनुसार भिंड रोड स्थित प्रदीप कुशवाह निवासी वायु नगर किराने की दुकान चलाते हैं। उनका बेटा शिवा (17) पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले उसका मोबाइल टूट गया था। वह पिता से नया मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था।
गुरुवार सुबह 11 बजे फिर उसने मोबाइल दिलाने की जिद की, लेकिन पिता ने उसे मोबाइल दिलाने से इनकार कर दिया। मोबाइल नहीं मिलने से वह नाराज होकर कमरे में चला गया। यहां उसने फांसी लगा ली। कुछ देर बाद उसकी मां जब गई तो बेटे को फांसी के फंदे पर लटका देखा।
15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here