BHOPAL टैक्सटाइल मिल फिर से शुरू होगी, हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बंद चल रही भोपाल टैक्सटाइल मिल फिर से शुरू की जाएगी। सरकारी स्तर पर इसके प्रयास शुरू हो गए हैं। भोपाल के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने इस के संदर्भ में केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से मुलाकात की।

1000 कारीगर परिवार भोपाल टैक्सटाइल मिल शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं

भोपाल गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरूवार को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने भोपाल टैक्सटाइल मिल के एक हजार असहाय श्रमिकों/कारीगर परिवार की आर्थिक स्थिति से अवगत कराया और उक्त मिल को पुनः प्रारम्भ करने का अनुरोध किया।

तीन राज्यों में शुरू हो चुकी है बंद पड़ी कपड़ा मिले

श्री सारंग बताया कि हाल ही में केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा की गई नई पहल पर तमिलनाडु, महाराष्ट्र एवं केरल प्रदेश की बन्द कपड़ा मिलों को पुनः प्रारम्भ कराया गया है। इसी प्रकार भोपाल की टैक्सटाइल मिल को शीघ्र पुनः शुरू कराया जाय, जिससे वहाँ के असहाय श्रमिकों को काम मिल सके। उन्होंने बताया कि भोपाल टेक्सटाइल मिल को एनटीसी मिल के रूप में मान्यता प्राप्त है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!