जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी क्षेत्र में एक युवती को रेप की FIR दर्ज कराने के लिए डायल-100 पर सुसाइड की धमकी देना पड़ा। तब पुलिस सक्रिय हुई। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं रांझी और पनागर में दो युवतियों के साथ राह चलते छेड़छाड़ करने का भी मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय पीड़िता बीए तक की पढ़ाई कर चुकी है। उसका बहोरीपार गांव निवासी राहुल नाट से प्रेम संबंध चल रहा था। राहुल ने कम्प्यूटर की पढ़ाई कर घर में किराना दुकान खोली है। युवती के मुताबिक आरोपी उससे शादी का झांसा देकर दो वर्षों से लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। दोनों के परिवार वाले उनकी शादी को तैयार हो गए थे। अब अचानक राहुल ने शादी से मना कर दिया।
युवती ने मंगलवार को जहर खाने की धमकी दी और इसके बारे में खुद ही डायल-100 पर सूचना दी। तब बरगी पुलिस सक्रिय हुई। आनन-फानन में मौके पर महिला एसआई को भेजा गया। वहां युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
27 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here