MP NEWS नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव स्थगित, नई तारीख जारी - ELECTION BREAKING NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोनावायरस संक्रमण के चलते नगर निगम, नगर पालिका, एवं नगर परिषद के चुनाव स्थगित कर दिए हैं। चुनाव स्थगित करने का आदेश गृह एवं जेल विभाग मंत्रालय की मांग पर जारी किए गए हैं। गृह मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग से चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। 

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि आपके पत्र क्रमांक 245 को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जो दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाना था को नगर परिषद नरवर, जिला शिवपुरी छोड़कर 20 फरवरी 2021 के पश्चात आयोजित किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। 

मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित

इसी प्रकार त्रि-स्तरीय पंचायतों के प्रस्तावित आम निर्वाचन जो माह दिसम्बर 2020-फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाना था इन्हे माह फरवरी 2021 तक स्थगित किये जाने का आदेश क्रमांक एफ-70/पी.एन-10/2020/तीन/696 दिनांक-26/12/2020 को जारी किया गया है। 

100 नगरीय निकाय को छोड़कर सब का कार्यकाल पूरा हो चुका है

उल्लेखनीय है कि राज्य के कुल 407 नगरीय निकायों में से 307 का कार्यकाल दिनांक-25.09.2020 को समाप्त हो गया है, साथ ही 08 नगरीय निकायों का कार्यकाल जनवरी एवं फरवरी-2021 में पूर्ण हो रहा है। त्रि-स्तरीय पंचायतों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों का कार्यकाल मार्च-2020 में समाप्त हो चुका है। इन निकायों के साथ नवगठित 29 नगर परिषदों का निर्वाचन भी सम्पन्न कराया जाना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!