GWALIOR NEWS TODAY: HINDI LATEST NEWS 11th NOVEMBER 2020 / ग्वालियर: आज के महत्वपूर्ण समाचार

मेला मैदान में सजने लगा आतिशबाजी बाजार

ग्वालियर। देर सबेर ही सही, लेकिन मेला मैदान में हर साल की तरह फुटकर आतिशबाजी बाजार सजने लगा है। दुकानदारों ने यहां पहुंचकर दुकानें तैयार करवानी शुरु कर दी दैं। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन द्वारा मात्र 210 दुकानें लगाने की ही अनुमति प्रदान की गई है। वहीं इसके अलावा भी सुरक्षा के मद्देनजर तमाम तरह की हिदायतें यहां दुकान सजाने वालों को दी गई हैं। जिसके द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उनका लायसेंस रद्द होगा। इस बार आमने सामने दुकानें नहीं लगेंगीं।

ग्वालियर किला से उतरते समय कार एक्सीडेंट

थाना प्रभारी बहोड़ापुर पीएस यादव ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 07 सीई 6374 में सवार 3 युवक बुधवार दोपहर किले से घूमकर वापस लौट रहे थे। अभी वह ढलान के बीचो ही पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जाने लगी। सीधी ढलान पर चालक को गिरने से बचते हुए कार की स्टेयरिंग मोड़ दी, जिससे कार पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल मुकेश सोनी, हरिओम शर्मा और भोले को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

दीपावली तक ग्वालियर से गुजरेंगी कई ट्रेनें

ग्वालियर। राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को बदले मार्ग से परिचालित किया जा रहा है। ऐसे में बीते बारह दिनों से कोटा-बारा-मथुरा से गुजरने वाली सात ट्रेनें आगामी आदेश तक वाया आगरा-ग्वालियर से झांसी रूट से होकर गुजरेंगी। दीपावली त्योहार पर यात्रियों को सुविधा देते हुए रेलवे नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल, मडगांव-नई दिल्ली मुंबई कोविड स्पेशल, तिरुवंतपुरम सेंट्रल कोविड स्पेशल, पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल एक्सप्रेस, स्वर्ण मंदिर मेल, पश्चिम कोविड सुपरफास्ट स्पेशल व अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल का परिचालन मथुरा-झांसी-बीना-नागदा के रास्ते किया जा रहा है। 

त्यौहार पर डबल राशन मिलेगा, 4 दिन तक कंट्रोल की दुकानों से रोजाना बंटेगा 

ग्वालियर। दीपावली त्योहार को देखते हुए आज से आगामी चार दिनों तक शहर में संचालित होने वाली 257 राशन की दुकानों से बांटे जाने वाले राशन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आगामी चार दिनों तक राशन की दुकानों से राशनकार्ड धारक अब वन-नेशन- वन कार्ड स्कीम के तहत किसी भी राशन की दुकान से अपना राशन ले सकते हैं। दीपावली त्योहार पर पात्र कार्ड धारकों को डबल राशन का वितरण किया जा रहा है। 

सुरेश नगर में फायरिंग

ग्वालियर। दतिया निवासी मुकेश पुत्र भंवर सिंह यादव किसी काम से सुरेश नगर आए थे। तभी दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। किसी तरह खुद को बचाते हुए मुकेश थाटीपुर थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

महिला ने प्रॉपर्टी डीलर से 26 लाख मांगे

ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र के बी 11 गांधी नगर निवासी 55 वर्षीय शरद श्रीवास्तव पुत्र बीएम श्रीवास्तव पेशे से प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। मोबाइल नंबर 8448112733 से उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाली युवती थी और उसने बताया कि वह ए एण्ड ए एसोसियेट में डायरेक्टर है। इसके बाद उसने पूछा कि उनका एकाउंट उनकी कंपनी में है। तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। इस पर युवती ने 26 लाख रुपए कंपनी में जमा कराने को कहा। जब उन्होंने कारण पूछा तो युवती ने उनसे गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर रुपए जमा नहीं किए तो तुम्हारी जान को खतरा हो सकता है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!