KISAN RATH APP DOWNLOAD करें, फल एवं सब्जियों की ऑनलाइन बिक्री के लिए

गुवाहाटी।
खेती किसानी के ‘प्रोडक्ट’ (Agriculture Product) बेचने के लिए अब नेटवर्क बढ़ गया है। किसान अपनी फसल सिर्फ दुकान पर ही नहीं बल्कि E Market Place पर भी बेच सकेंगे। इसके लिए असम सरकार ने एक Mobile App लॉन्च किया गया है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम में आयोजित एक कार्यक्रम में किसान रथ (फल और सब्जियां) मोबाइल एप लॉन्च किया है।

एप में तीन भाषाओं का ऑप्शन
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा डिज़ाइन किया गया यह एप असम एग्रीबिजनेस एंड रूरल ट्रांसफ़ॉर्मेशन (एपीएआरटी) परियोजना द्वारा जमीन पर उतारा गया। एप में असमिया, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का ऑप्शन है। मुख्यमंत्री सोनेवाल ने कहा, यह एप न सिर्फ असम बल्कि देश भर के किसानों के लिए देश भर में कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए बाजार खोलेगा। 

इस एप के जरिए किसान अपनी फसल का अधिकतम लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि एप किसानों को आज के प्रतिस्पर्धी बाजार में मजबूती से उभरने में मदद करेगा। यह एप फलों और सब्जियों के उत्पादकों के लिए एक वरदान के रूप में साबित होगा। 
KISAN RATH APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!