BABA RAMDEV: हाथी पर प्राणायाम कर रहे थे, गिर पड़े

पतंजलि आयुर्वेद के प्रचारक एवं योग गुरु बाबा रामदेव हाथी के ऊपर से गिर पड़े। उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित रमणरेती आश्रम, महावन में संतों को हाथी पर बैठकर प्राणायाम सिखा रहे थे तभी संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गए। 

बाबा रामदेव ने मथुरा में महावन के रमणरेती आश्रम में योग शिविर लगाया था। इसी दौरान वह हाथी पर बैठकर योग कर रहे थे। जब हाथी ने अपना कदम-ताल शुरू किया तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह हाथी की पीठ से फिसल गए। गनीमत यह रही कि रमणरेती आश्रम में रेती (बालू मिट्टी) होने के कारण उन्हें गिरने के बावजूद कोई चोट नहीं आई है। वह झटपट से खड़े होकर हंसने लगे। 

कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज का आश्रम

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। यह घटना उस समय हुई जब मथुरा के रमणरेती आश्रम में बाबा संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे। जहां शिविर लगा है वह आश्रम कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज का है। 

14 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !