TI साहब के ट्रांसफर की खुशी में पुलिसकर्मी भूले सोशल डिस्टेंसिंग / INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में मल्हारगंज थाना प्रभारी संजय मिश्रा के तबादले का जश्न शुक्रवार को चर्चा में आ गया है। टीआई के थाना छोड़ने की सूचना पर मल्हारगंज पुलिसकर्मियों के साथ ही लोगों ने रात में जोरदार विदाई का जश्न मनाया था। बैंड-बाजे के साथ थाने पहुंचे लोगों ने टीआई को फूलों से लाद दिया। देशभक्ति गीत भी जमकर बजे, लेकिन कोराेनाकाल में जश्न के आगे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क लगाना भूल गए। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने जांच की बात कही है।

मध्य प्रदेश में गुरुवार रात को इंदौर में फिर से थाना प्रभारियों के प्रभार बदले गए थे। दो बार विवादों में फंसकर लाइन भेजे गए प्रीतम सिंह ठाकुर को मल्हारगंज टीआई बनाया है। जबकि, लंबे अवकाश पर रहे मल्हार गंज थाना प्रभारी संजय मिश्रा का तबादला शिवपुरी कर दिया गया। टीआई अशोक पाटीदार को परदेशीपुरा थाने भेजा गया है। परदेशीपुरा टीआई बनाकर भेजे गए पवन सिंघल को छत्रीपुरा का प्रभार दिया गया। वहीं, छत्रीपुरा में आए टीआई राकेश मोदी को पंढरीनाथ थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मल्हारगंज थाना प्रभारी का शिवपुरी ट्रांसफर हो गया है, यह जानकारी जैसे ही पुलिस जवान और क्षेत्रवासियों को लगी तो कुछ लोगों ने थाने का रुख किया। लोग फूल माला और गाजे-बाजे के साथ थाने पहुंचे और जमकर देशभक्ति गीत बजाया गया। टीआई जैसे ही थाने के बाहर आए लोगों ने उन्हें फूलों से लाद दिया, उन्होंने भी सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान ज्यादातर लोग यह भूल गए कि अभी कोरोनाकाल है। ऐसे में मास्क और सामाजिक दूरी जरूरी है। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने जांच की बात कही। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है, मामले की जांच सीएसपी को सौंपी गई है।

31 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है 
ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर 
बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची 
लैपटॉप की चार्जर में यह काले चूहे जैसा उपकरण क्या होता है 
ग्वालियर कलेक्टर से मुख्यमंत्री खुश लेकिन मुख्य सचिव असंतुष्ट
ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट
मध्य प्रदेश के 20 जिलों में ईद और रक्षाबंधन के अवसर पर बारिश होगी
मध्य प्रदेश 13938 लोगों में से 834 पॉजिटिव, पूरे प्रदेश में पॉलिटिकल लॉकडाउन
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया
मध्यप्रदेश में संडे को लॉकडाउन होगा या नहीं, गृह मंत्री ने बताया
मध्य प्रदेश में स्कूल कब तक बंद रहेंगे, शिक्षा विभाग ने आदेश में बताया
नई शिक्षा नीति: मध्यप्रदेश में कक्षा 6 से व्यवसायिक शिक्षा
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY
नकली स्टांप पेपर के उपकरण रखना अपराध है या नहीं, ध्यान से पढ़िए
देवास में प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध कर रही महिला ने खुद को आग लगाई
केजी और प्राइमरी के लिए भी ऑनलाइन क्लास लगाई जाएंगी
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!