भारत में इन दिनों प्रोफेशनल्स की पहली पसंद बन चुके मैसेजिंग एप टेलीग्राम में कुछ नए फीचर्स अपडेट हुए हैं। सबसे खास बात यह है कि आप टेलीग्राम में 2GB तक की फाइल ट्रांसफर की जा सकती है। फाइल किसी भी प्रकार की (फोटो-वीडियो any type) हो सकती है।
टेलीग्राम की ओर से ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि मोबाइल एपयूजर अपनी प्रोफाइल में वीडियो लगा सकते हैं। डार्क मॉड फीचर भी उपलब्ध है। इसके अलावा अनलिमिटेड फाइल शेयरिंग कर सकते हैं। एक फाइल का अधिकतम साइज 2GB हो सकता है। चैट लिस्ट और नोटिफिकेशन के लिए मिनी थंबनेल्स बना सकते हैं। कुल मिलाकर टेलीग्राम पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है। भारत में प्रोफेशनल्स ने इसे व्हाट्सएप के विकल्प के रूप में उपयोग करना शुरू किया है।
Telegram new in version 2.2:
Quickly switch between different Telegram accounts if you use multiple phone numbers.
• Share and store unlimited files of any type, now up to 2 GB each.
• Edit your scheduled messages.
• Use Auto-Night mode to make the app theme match your system Dark Mode settings.
• Also added an option to switch to the system window frame on Windows and Linux.
• Download Telegram app Click Here