ONLINE STUDY के दौरान बच्चों के यौन उत्पीड़न की शिकायत हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

Toll-free Helpline number for online sexual harassment complaint of children

कोविड 19 के कारण लॉकडाउन दौरान बच्चों के इंटरनेट पर अधिक समय बिताने से बच्चे ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार हो सकते हैं, क्यूंकि कई लोग इन बच्चों को कामुक और हिंसक सामग्री भेज सकते है। 

बच्चों के इंटरनेट उपयोग के समय उनकी देखभाल आवश्यक है। कोविड 19 के दौरान ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी के बढ़ने के कारण ऑनलाइन सेक्सुअल उत्पीड़न में वृद्धि के संबध में सी.सेम के अध्यन निष्कर्षो अनुसार अवगत कराया गया है।

रिर्पोट में दिये गये सुझाव अनुसार बच्चों के विरूद्ध होने वाले सायबर क्राइम की रोकथाम हेतु नेशनल सायबर क्राइम रिर्पोटिग पोर्टल https//cybercrime.gov.in  एवं टोल फ्री नंबर 18001027222 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। 

सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!