मप्र पुलिस भर्ती के लिए मुख्य सचेतक लोकसभा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा / JABALPUR NEWS

जबलपुर। लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के मुख्य सचेतक एवं सांसद श्री राकेश सिंह ने मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। सांसद श्री राकेश सिंह ने मध्य प्रदेश युवा बेरोजगार संघ की मांगों का समर्थन किया है।

मध्य प्रदेश युवा बेरोजगार संघ के ज्ञापन में लिखा है कि 'विगत 2017 से पुलिस भर्ती नही आई,मध्यप्रदेश का युवा निरंतर प्रतीक्षा कर रहा था। इस परिपेक्ष में मध्यप्रदेश के युवाओं द्वारा लगातार सोशल मीडिया में अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री, व ग्रहमंत्री को टैग किया जा रहा है। विगत दिनों मध्यप्रदेश के युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन दिया गया व उसके पश्चात 10 जून को मध्यप्रदेश के युवाओं द्वारा समस्त जिला मुख्यालय मैं जिलाध्यक्षों को ज्ञापन प्रेषित किया गया, परंतु कोई सुनवाई नही हुई। 

अब युवाओं द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मैं जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन का क्रम शुरू हो गया है। युवा हित विश्लेषक श्री रजनीश मिश्र, सत्येन्द्र कुमार, व श्री रविन्द्र सिंह परिहार द्वारा बताया गया, भर्ती न आने के कारण लगभग 1.50 युवा आयु सीमा पार कर गया है। जिससे उनके भविष्य के प्रति गंभीर खतरा आ गया। अतः मध्यप्रदेश युवा बेरोजगार संघ द्वारा ये आवाज़ उठाई जा रही है जल्द पुलिस भर्ती की आयु 37 वर्ष करके युवाओं को परीक्षा मैं सम्मलित किया जाए व अन्य राज्यो का कोटा 5% फिक्स किया जाए। भर्ती peb के माध्यम से ऑनलाइन ही करवाई जाए अन्य किसी ऐजेंसी से स्वीकार्य नही है।

विभिन्न मांगों को लेकर युवा अब जन प्रतिनिधि को घेरेंगे व ज्ञापन देंगे। इसी छात्र समस्या से दुखी होकर आज लोकसभा सचेतक, व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया की छात्रों की न्यायोचित मांग पर जल्द कारवाही करें।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव लड़की का रेप कर रहा था, गिरफ्तार
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!