भोपाल में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: आज 217 पॉजिटिव, आंकड़ा 5000 के पार / BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। कोरोनावायरस की डाटा शीट पर तुलनात्मक अध्ययन करके फीलगुड में रहने वाले भोपाल जिला प्रशासन का तनाव शुरू हो चुका है। बुधवार को 217 पॉजिटिव मिले और कोरोनाकाल में यह अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। किसी के साथ भोपाल में महामारी का शिकार हुए नागरिकों की कुल संख्या 5000 से ज्यादा हो गई। 

भोपाल के 25 इलाके लॉकडाउन, धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ाई जाएगी

राजधानी में 3 दिन पहले 155 रिकॉर्ड केस मिले थे। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार 84 पर पहुंच गया। भोपाल में संक्रमण के आंकड़ों में हो रहे इजाफे के बाद यहां जिन इलाकों में मरीज मिल रहे हैं वहां कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। राजधानी के 25 इलाकों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। आज इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा।

23 जुलाई से भोपाल में क्या-क्या लॉकडाउन रहेगा

अरेरा कॉलोनी और शिवाजी नगर के कुछ कमर्शियल इलाकों में 23 जुलाई से लॉकडाउन रहेगा। हालांकि, ये इलाके कौन से होंगे और वहां कब तक लॉकडाउन रहेगा, इस पर बुधवार को फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा कमला नगर में संपूर्ण क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है। बागसेवनिया क्षेत्र में बागसेवनिया थाने से लेकर बागसेवनिया बाजार और बस्ती, राजा भोज आर्केड तिराहा से ओम नगर तिराहे तक संपूर्ण क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा।

पुराना भोपाल: मंगलवारा, हनुमानगंज सहित कई इलाकों में असर

कोतवाली, मंगलवारा और हनुमानगंज क्षेत्र में न्यू इतवारा रोड, जुमेराती, काजीपुरा, कुम्हारपुरा, लखेरापुरा, खजांची गली, लोहा बाजार, नूर महल रोड, इब्राहिमपुरा, चौक जैन मंदिर, गुर्जरपुरा, सिलावटपुरा में मंगलवार रात से लॉकडाउन लगा दिया गया। लालघाटी क्षेत्र स्थित ग्लोबस ग्रीन एकर में गुरुवार से लॉकडाउन किया जाएगा। मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस क्षेत्र का दौरा किया।

भोपाल में कर्फ्यू के डर से बाजार में भीड़

राजधानी के करीब 25 इलाकों में मंगलवार रात 8 बजे से लॉकडाउन प्रभावी हो गया। इस लॉकडाउन की सुगबुगाहट लोगों तक पहुंचते ही पुराने शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ और न ही कोविड एसओपी का ध्यान रखा गया।  पुराने शहर में जुमेराती, घोड़ा नक्कास, मंगलवारा समेत अन्य इलाकों में जहां लॉकडाउन लगने जा रहा था, वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। यही नहीं, नए शहर से भी फुटकर व्यापारी सामान खरीदने के लिए इन इलाकों में पहुंच गए।  

22 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
जब मोबाइल 100% चार्ज हो जाता है तो चार्जर ऑटोमेटिक ऑफ क्यों नहीं होता
पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी
क्या कर्मचारी के वेतनमान/पे स्केल में किसी भी प्रकार की घटोत्री की जा सकती है
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह, डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिले: कमलनाथ के किले में बड़ी दरार
मध्यप्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में लागू आरक्षण अधिनियम निष्प्रभावी है
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
राजा मानसिंह ने CM का हेलीकॉप्टर तोड़ दिया था, पुलिस ने राजा को गोलियों से भून दिया था: 35 साल बाद कोर्ट का फैसला
नाबालिग नौकरानी को लेकर होटल में पहुंचा सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
मध्य प्रदेश कोरोना: 18 मौतें, एक्टिव केस 7000, कुल संक्रमित 24000 के पार
कांग्रेस विधायक जो एयर एंबुलेंस से रेफर किए गए थे कोरोना पॉजिटिव निकले
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!