भोपाल का कलेक्टर कार्यालय जनता के लिए अनलॉक, सामान्य कामाकाज शुरू / BHOPAL NEWS

भोपाल। आज से कलेक्टर कार्यालय परिसर में सामान्य कार्य शुरू करने की व्यवस्था चालू हो गई है। कलेक्टर भोपाल श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने समयावधि पत्र समीक्षा बैठक में सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए कुछ विभागों की समीक्षा बैठक की।

टीएल बैठक में कलेक्टर श्री पिथोड़े ने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, पीएचई, आपदा प्रबंधन, श्रम विभाग आदि विभागों की समीक्षा की और सभी को वर्षा पूर्व सड़कों का संधारण, नगरीय क्षेत्र की सड़कों का पेंच वर्क, नालों की सफ़ाई, कंटनेमेंट क्षेत्र में जरूरी सामान की सप्लाई और बेरिकेटिंग आदि की व्यवस्था को और सुदृढ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों के द्वारा अपने काम को 15 दिनो मे पूर्ण किए जाने वाले कामो की लिस्ट बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने विभागों के सामान्य कामकाज और उनकी विगत दिनों की उपलब्धियों के संबंध में विभागीय समीक्षा की। उन्होंने विभागों को निर्देशित किया है कि माह अप्रैल और मई का डाटा बनाकर प्रस्तुत किया जाए। इस दौरान विभाग के द्वारा क्या-क्या काम किए गए और कोविड-19 में विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार कार्यों का निपटान किया गया और जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आदेश और निर्देश पालन करने के लिये किस प्रकार की प्रक्रिया अपनाई गई तथा कार्यो के निष्पादन में क्या किया गया।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, कलेक्टर की कलम में विभागों द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा की टीएल बैठक के लिए विभागों के पांच ग्रुप बनाए गए हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत: पालन हो सके। उन्होंने बताया कि टीएल बैठक के लिए 12 से 15 विभागों को रखा गया है जिससे अन्य विभागों की भी समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा की अन्य निर्धारित रोस्टर अनुसार अन्य विभागों की 6 जून को समीक्षा की जायेगी। संबंधित विभाग अपनी जानकारी सहित उपस्थित होंगे।


07 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मैं कांग्रेस में लौट आया हूं 'महाराज' आने वाले हैं: सत्येंद्र यादव
दिवालिया बैंक में पैसा डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
सिंधिया के सवाल पर तोमर ने कहा: भाजपा किसी को पचाने में सक्षम है
चिन्ह और चिह्न में से क्या सही है और क्या गलत, प्रमाण सहित उत्तर यहां पढ़िए
MP BOARD EXAM के लिए प्रवेश-पत्र जारी, यहां से डाउनलोड करें
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल का बेस 5 पॉइंट वाला क्यों होता है जबकि मिनरल का फ्लैट
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं
सीएम शिवराज सिंह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर क्यों गए, जवाब की तलाश
कामवाली बाई से एन्क्लेव के 20 लोग पॉजिटिव, 750 क्वॉरेंटाइन
कोरोना के लक्षण दिखाई देते ही क्या करें: 1000 मरीजों का ठीक करने वाले डॉ. गोयनका के सुनिए
RGPV EXAM 2020 GUIDELINE जारी, ध्यान से पढ़िए क्या करना है, क्या नहीं
इंदौर-भोपाल सहित 12 जिलों के शराब ठेकेदारों ने दुकानें सरेंडर कर दी
ज्योतिरादित्य सिंधिया: बिना आग के धुंए में कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं
सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल का बेस 5 पॉइंट वाला क्यों होता है जबकि मिनरल का फ्लैट
मिलावटखोर के खिलाफ थाने में FIR भी दर्ज करा सकते हैं, क्या आप जानते हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
मप्र कोरोना योद्धा: मर गया तो 50 लाख, बच गया तो चवन्नी भी नहीं
आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं / MP IAS NEW POSTING
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!