मप्र में मजदूरों को पेड़ के नीचे क्वारंटीन कर दिया, जनपद सीईओ सहित 3 अधिकारी एवं पंचायत सचिव सस्पेंड / MP NEWS

Bhopal Samachar
रीवा। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने जनपद पंचायत त्योंथर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं। यह आदेश मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत जारी किया गया है।प्रवासी मजदूर परिवार को क्वारेंटाइन कराने में लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई है। बता दें कि मजदूरों को पेड़ के नीचे खुले मैदान में क्वारंटीन कर दिया था। इसके फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे। 

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार कोरोना महामारी के कारण संभाग में हजारों प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो रही है। इन सभी को होम क्वारेंटाइन अथवा शासकीय भवनों में क्वारेंटाइन कराया जा रहा है। जनपद पंचायत त्योंथर की ग्राम पंचायत बरहा में एक प्रवासी मजदूर के परिवार सहित पीपल के नीचे रहने की मीडिया में 25 मई को प्रसारित हुई थीं। जांच कराये जाने पर एक परिवार पेड़ के नीचे रहता पाया गया। इसके भोजन के भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी जबकि पंचायत में दो सौ किलोग्राम अनाज उपलब्ध था। 

प्रवासी मजदूरों तथा अन्य परिवारों को क्वारेंटाइन करने के संबंध में स्पष्ट निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये गये हैं जिसमें होम क्वारेंटाइन तथा शासकीय भवनों में क्वारेंटाइन करने का स्पष्ट उल्लेख है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह ने इस निर्देश का उल्लंघन किया तथा वे सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर गये। इसे गंभीर कदाचरण तथा लापरवाही मानते हुए कमिश्नर ने उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की है।

पंचायत विभाग के 2 अधिकारी सहित ग्राम पंचायत सचिव भी सस्पेंड

जिला पंचायत से हुई कार्रवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत त्योंथर बीएल मांझी तथा पंचायत समन्वयक अधिकारी रामचन्द्र सिंह को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गई है। इसी प्रकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव बरहा कृष्णपाल सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश पंचायत सचिव भर्ती एवं सेवा नियम 2011 के तहत की गई है।

27 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं 
भाजपा में सिंधिया विरोधी लामबंद: पवैया के साथ सांसद यादव और विधायक रघुवंशी!
सीमेंट में पानी डालते ही वह जम क्यों जाता है, फार्मूला क्या है
MP में कॉलेज की परीक्षा तारीख तय, जनरल प्रमोशन नहीं
नौतपा में ऐसा क्या होता है तापमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है
पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों का दस्तावेज सत्यापन कब से होगा, डायरेक्टर DPI ने बताया
रेलवे काउंटर से प्राप्त रिजर्वेशन टिकट पर यात्री का नाम क्यों नहीं होता
यदि पड़ौसी की पालतू बिल्ली दूध पी जाए, भूखे बच्चे की मौत हो जाए तो केस दर्ज होगा या नहीं
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
पटवारी की शादी में 1500 लोग, पूरे चौहान परिवार पर मामला दर्ज
मंगेतर ने 108 बार "मैं जोरू का गुलाम बनूंगा" लिखा तब तय हुई शादी
मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी का परीक्षा कार्यक्रम एवं नए सत्र की तारीखें घोषित
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, पढ़िए क्या धमाका करेंगे
प्रेमचंद गुड्डू के बहाने कमलनाथ ने अपना गढ़ मजबूत कर लिया
खंडवा में प्रशासनिक आपतकाल, सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!