महिला अधिकारी की कार में आग माफिया ने लगवाई थी: कांग्रेस का आरोप / MP NEWS


भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने अपने मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा से बयान दिलवाया है कि भोपाल और होशंगाबाद के बीच में स्थित सीहोर जिले की बुधनी नगर में दलित महिला अधिकारी की कार में जो आग लगाई गई थी वह माफिया ने लगवाई थी। 

महिला अधिकारी ने 30 अप्रैल को ही बुधनी पुलिस से शिकायत कर दी थी


उक्त महिला अधिकारी जो कि बुधनी नगर परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ है, द्वारा 1 माह पूर्व 30 अप्रैल को पुलिस को आवेदन देकर जानकारी दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के खिड़की खोली गई और भोपाल आते जाते समय कई बार उन पर गाड़ी से हमला करने की कोशिश की गई। उनके द्वारा सुरक्षा की मांग की गयी व दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन इस आवेदन पर एक माह में भी कोई सुनवाई नहीं की गई। जिसके परिणाम स्वरूप उक्त महिला अधिकारी के शासकीय आवास के बाहर खड़ी निजी कार को 23 मई को रात को 2:45 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई, यह आग उक्त महिला अधिकारी के आवास के अंदर तक पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज में सारा घटनाक्रम कैद है। उसके बाद भी एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ना उक्त महिला अधिकारी को सुरक्षा प्रदान की गई और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई? 

नर्मदा किनारे वाले शहरों की अधिकारियों पर माफिया का दबाव

उक्त महिला अधिकारी के मुख्यमंत्री के नाम दिये आवेदन में भी स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि बावई, गाडरवारा, ओबदुल्लागंज, विदिशा व अन्य निकायों में भी इस तरह के हमले देखे गए हैं। इन क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों पर माफिया दबाव बनाकर, डर और भय का माहौल बनाकर अनुचित कार्य कराना चाहते हैं। 

कांग्रेस पार्टी इसे मुद्दा बनाएगी: सलूजा ने बताया

इससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में 23 मार्च से शिवराज सरकार आते ही माफियाओं का बोलबाला प्रारंभ हो गया है, माफिया राज फिर शुरू हो गया है। सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की है कि कमलनाथ सरकार ने जिस प्रकार माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा था और प्रदेश से माफिया राज की समाप्ति की थी, शिवराज सरकार आते ही माफियाओं के हौसले फिर बुलंद हो चले हैं, इन माफियाओं के खिलाफ कमलनाथ सरकार की तरह ही कड़ी कार्रवाई हो। उक्त महिला अधिकारी को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए, उनके हितों का संरक्षण किया जाए और दोषी माफियाओं के खिलाफ अविलंब कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए जाएं। कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और सड़क से लेकर सदन तक इस मामले को उठाएगी।

29 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बादल नीचे क्यों नहीं गिरते जबकि वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में होते हैं
हीटर से आग पैदा होती है तो उसकी डोरी क्यों नहीं जलती
चुंबकीय क्षेत्र कमजोर हो गया, क्या पृथ्वी पर भी लोग चांद की तरह उड़ने लगेंगे, पढ़िए
दिल्ली अप्रूवल के लिए भेजी गई शिवराज सिंह मंत्री मंडल की प्रस्तावित लिस्ट लीक
भारतीय संविधान से आर्टिकल-30 खत्म करवाना चाहती है भाजपा, बहस आमंत्रित
पापा अपनी पत्नी को कहना रोने का नाटक ना करें, लिखकर 12वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया
कर्मचारी से घटिया मशीन चलवाना अपराध है, कंपनी मालिक जेल जाएगा, पढ़िए
पैडमेन की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर में सुसाइड किया
भोपाल के शराब कारोबारी ने 4 फैमिली मेंबर्स के लिए 180 सीट वाला हवाई जहाज किराए पर लिया
पनीर और चीज़ में सबसे अच्छा क्या है, दोनों में क्या अंतर है
बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने कांग्रेस को बर्बाद कर दिया: बागी हुए वरिष्ठ नेता ने कहा
DATING APP पर मिली गर्लफ्रेंड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी
रीवा में आंधी-तूफान, होर्डिंग गिरा, बैंक मैनेजर की मौत
मप्र के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की परीक्षा की तारीख घोषित

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !