इंदौर में 'छप्पन' और सराफा चौपाटी का स्वाद घरों तक पहुंचाने की तैयारी / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पिछले दो माह से छप्पन दुकान बंद है। अभी यह तय नहीं है कि यहां लोगों की आवाजाही कब शुरू हो पाएगी। ऐसे में छप्पन दुकान के व्यापारी अब लोगों को घरों तक सॉफ्टवेयर और डिलिवरी सिस्टम का इस्तेमाल कर 'छप्पन' का स्वाद पहुंचाने की तैयारी में जुटे हैं। छप्पन दुकान के व्यापारी निगम व जिला प्रशासन के अफसरों के सामने जल्द ही ऑनलाइन फूड डिलिवरी के लिए अपना प्रस्ताव रखने वाले हैं। 

व्यापारियों ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी के लिए एक कॉमन सॉफ्टवेयर के उपयोग की तैयारी कर ली है। इसके लिए संबंधित एजेंसी सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रही है। इसके अलावा छप्पन दुकानों से ऑनलाइन फूड डिलिवरी के लिए भी एक कॉमन सिस्टम बनाया जा रहा है। इसी तरह सराफा चौपाटी से जुड़े दुकानदार भी फूड ऐप के माध्यम से लोगों तक सराफा का स्वाद पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं।    

अभी तक छप्पन दुकान के आउटलेट से कई लोग फूड ऐप के माध्यम से ऑर्डर करते थे। कई बार अलग-अलग दुकानों से खाने-पीने की चीजें बुलवाने पर लोगों को अलग-अलग सर्विस चार्ज भी देना होता था। लेकिन अब व्यापारी ऐसी तैयारी कर रहे हैं कि एक डिलिवरी सिस्टम होने के कारण छप्पन दुकान पर फूड ऑर्डर के लिए डिलिवरी बॉय की भीड़ भी नहीं लगेगी। यदि किसी व्यक्ति को अपने घर यहां के अलग-अलग आउटलेट से खाने-पीने की सामग्री बुलानी होगी तो वो एक कॉमन सर्विस चार्ज के माध्यम से चीजें अपने घर तक बुलवा सकेगा। इसके लिए छप्पन दुकान परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कंट्रोल रूम की टीम दुकानों से फूड ऑर्डर के पैकेट एकत्र करने डिलिवरी बॉय को देगी।

छप्पन दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा के मुताबिक, व्यापारियों का पिछले दो माह से धंधा ठप पड़ा हुआ है। यहां के दुकानदारों ने दो माह पहले भी परिसर का कायाकल्प होने के लिए अपनी दुकानें बंद रखी थीं। दुकानदारों को उम्मीद नहीं थी कि आगे दो माह तक दुकानें बंद करनी पड़ेंगी। ऐसे में कई दुकानों में अब भी काफी मात्रा में भोजन सामग्री तैयार करने का सामान रखा हुआ है। ऐसे में यहां के व्यापारियों ने जिला प्रशासन व निगम से दुकानों में रखा सामान हटाने व साफ-सफाई के लिए अनुमति मांगी है। इसके लिए एसोसिएशन ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।

सराफा रात्रीकालीन चौपाटी एसोसिएशन भी ऑनलाइन फूड डिलिवरी की योजना बना रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गुप्ता के मुताबिक, हम जमैटो, स्वीगी जैसी ऑनलाइन फूड डिलिवरी एजेंसियों के माध्यम से घरों तक फूड आइटम पहुंचाने की योजना बना रहे हैं। हम खुद भी अपना एक ऐप तैयार करने वाले हैं। भले ही रात में सराफा की दुकानें बंद होने के बाद ओटलों पर चौपाटी लगती थी लेकिन कई लोगों की खुद की दुकानें व कई ने आसपास के आधा किलोमीटर के एरिया में गोडाउन भी किराए पर ले रखे हैं। वहां दुकानदार अपना सामान व गुमटियां-ठेले रखते थे। सिर्फ कच्चा माल घर से तैयार करके लाते थे। इन गोडाउनों पर अब सामान तैयार कर लोगों को घरों तक पहुंचाने की योजना पर चौपाटी एसोसिएशन के अधिकारी काम कर रहे हैं। इससे लोगों को घर तक सराफा का स्वाद मिल सकेगा।

24 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार टाल नहीं पाए, शपथग्रहण की तैयारियां शुरू
कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
स्मार्टफोन में कई MOVIE डाउनलोड कर लें तो क्या उसका वजन बढ़ जाएगा
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं
मध्यप्रदेश में एक कलेक्टर ने कहा: मैं लॉक डाउन का पालन कराने में असमर्थ
भारत के 5 राज्यों में भीषण गर्मी, 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट
सिंधिया से एक सीट छीनने: भाजपा के पूर्व विधायक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे!
उपचुनाव तक शिवराज सीएम ऑफिस में और कमलनाथ सीएम हाउस में रहेंगे
मध्य प्रदेश: 6 जिलों में 9 मौतें, 22 में 201 पॉजिटिव, 14 से 178 डिस्चार्ज
मध्यप्रदेश उपचुनाव में बसपा किसका क्या बिगाड़ लेगी, आइए कैलकुलेट करें
मध्यप्रदेश में ई-पास के संदर्भ में गृहमंत्री की बड़ी घोषणा
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
महिला के सातवें पति ने उसकी हत्या की फिर आत्महत्या कर ली
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !