RGPV की तरह BU ने भी जनरल प्रमोशन देने से मना किया / BHOPAL NEWS

भोपाल। लॉकडाउन के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल सहित विश्वविद्यालयों की परीक्षा स्थगित चल रही हैं। कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में सत्र 2021-22 की एडमिशन प्रक्रिया भी प्रभावित हुई है। इसके लिए प्रोफेसर्स वर्तमान सत्र 2019-20 में अध्ययनरत अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) व पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने की मांग रहे हैं। 

राजभवन ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर बताया है कि किसी भी क्लास में बिना परीक्षा के जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा 11 जून से यूजी कोर्स में व 22 जून से पीजी कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं यूजी मे यह एडमिशन प्रक्रिया तभी शुरू पाएगी जब 10 जून तक कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित हो जाएंगे। बीयू ने यूजी फर्स्ट व सेकंड ईयर की परीक्षा के आयोजन के लिए 6 सदस्यों की कमेटी बना दी है। रजिस्ट्रार डॉ. बी.भारती ने सोमवार को इसकी सूचना जारी कर दी है।

राजभवन ने उच्च शिक्षा विभाग को 15 अप्रैल काे हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यवाही करने को कहा है। लेकिन इसमें में छात्रों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों का उल्लेख नहीं है। इसलिए इस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं जनरल प्रमोशन नहीं दिए जाने का प्रोफेसर विराेध दर्ज करा सकते हैं,क्योंकि वर्तमान हालात में हजारों छात्रों की एक साथ परीक्षा लेना संभव नहीं है। परीक्षा कराने को अनिवार्य करने की बात पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं,क्योंकि परीक्षा व आगामी सत्र को लेकर यूजीसी द्वारा बनाई गई एक्सपर्ट्स कमेटी रिपोर्ट अभी आना शेष है। हालांकि यूजीसी के निर्देश व पड़ोसी राज्यों की योजना के आधार पर विचार करने की बात कही गई है। 

विश्वविद्यालयीन परीक्षा की गाइडलाइन... 

यूजी फाइनल ईयर व पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा लॉकडाउन समाप्त होते ही बिना किसी अंतराल के शुरू की जाएंगी। 
यूजी फर्स्ट ईयर व सेकंड ईयर और पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए कमेटी गठित बनेगी।
जिन विवि में प्रायोगिक परीक्षा शेष हैं तो प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर मूल्यांकन किया जा सकेगा। 

एडमिशन के लिए निर्देश

प्रवेश प्रक्रिया के तहत मेरिट सूची व फीस भुगतान ऑनलाइन होगा।
ऑनलाइन आवेदकों के दस्तावेजों के सरकारी कॉलेजों में जाकर सत्यापन प्रक्रिया आयोजित नहीं होगी।
विधिवत रूप से जब भी कॉलेज शुरू होंगे तब सरकारी कॉलेज में बने हेल्पसेंटर पर दस्तावेजों का सत्यापन कराकर टीसी जमा करनी होगी।

21 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर क्यों भिनभिनाते हैं 
कूलर में यदि पानी की जगह बर्फ रख दें तो क्या वह ज्यादा ठंडी हवा देगा 
चरणामृत क्यों पीते हैं, कोई साइंस है या ब्राह्मणों की दूसरों को नीचा दिखाने वाली परंपरा
ग्वालियर में सरेआम महिला ने कपड़े उतारे, पुलिस और डॉक्टर के सामने हंगामा 
मध्य प्रदेश: 1307 सैंपल में से 78 पॉजिटिव, टोटल 1485, 3 जिले कोरोना क्लीन 
कोरोना प्रभावित 26 जिलों में सभी ऑफिस नहीं खुलेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 
जबलपुर SP को हटाया: किसान की हत्या और साधु की पिटाई के बाद हुई कार्रवाई 
भोपाल: गांव और झुग्गियों तक पहुंचा संक्रमण, आशा कार्यकर्ता, किसान और बस्ती के लोग पॉजिटिव 
भारत सरकार एडवाइजरी: प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और सांस संबंधी बीमारी के लिए आयुर्वेदिक दवाएं 
20 अप्रैल से 03 मई तक क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा, यहां पढ़िए 
मध्य प्रदेश में शिक्षक, बोर्ड परीक्षाओं के होम वैल्यूएशन के लिए तैयार नहीं 
कोरोना शहीद TI चंद्रवंशी के माता-पिता को पुलिस ने गांव में घुसने से मना किया 
आग की लौ ऊपर क्यों जाती है, गुरुत्वाकर्षण प्रभावित नहीं करता क्या 
लॉकडाउन में घर बैठे डॉक्टर को उसकी पत्नी ने पीटा, चाकू अड़ा दिया 
मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 अप्रैल के बाद क्या कर सकते हैं, क्या नहीं कर सकते, यहां पढ़िए 
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !