हरियाणा जैसे मप्र में भी कोरोना ड्यूटी कर्मचारियों को विशेष वेतन एवं सुरक्षा पैकेज देने की मांग | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष के एल लक्षकार व प्रांतीय सचिव जगमोहन गुप्ता तथा मप्र समग्र शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एक ओर भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु संपूर्ण देश में 14 अप्रैल तक लोकडाउन का ऐलान किया गया है। 

आवश्यकता अनुसार लोक डाउन की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। जहां संपूर्ण विश्व में भारत के इस कदम की सराहना की जा रही है वहीं मध्य प्रदेश में इंदौर जिला प्रशासन सहित कई जिलों में कोरोना संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में बाहरी लोगों एवं मरीजों की पहचान हेतु बगैर किसी सुरक्षा किट व पैकेज के अनट्रेंड और असंबद्ध विभाग के कर्मचारियों तथा शिक्षकों की रिस्कपूर्ण सर्वे में ड्यूटी लगाकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। 

संघ के नेताओं का आरोप है कि एक ओर आवश्यक संसाधनों के अभाव में इंदौर के 2 डॉक्टरों की मौत के साथ-साथ प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सहित लगभग 45 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। तथा संसाधनों का अभाव का आरोप लगाकर ग्वालियर में 50 जूनियर डॉक्टर सामूहिक त्यागपत्र भी दे चूकें है भोपाल इंदौर में प्रभावित क्षेत्रों में जांच के दौरान दो बार पुलिस तथा चिकित्सकों के दल पर हमले की घटनाएं भी घट चुकी हैं। इन परिस्थितियों में बगैर किसी जांच किट व बीमा सुरक्षा के दूसरे विभाग के कर्मचारियों को आम नागरिकों के स्वास्थ्य का जिम्मा सौपना यह लोगो की जिंदगीयों और नियमों के साथ मजाक है।

संगठन का सुझाव है कि संक्रमित क्षेत्रों में आम कर्मचारियों को भेजकर उनकी जान जोखिम में डालने के बजाय जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनाउंसमेंट एवम दूरदर्शन के माध्यम से आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व संभावित मरीजों को अपने स्वास्थ्य की जांच व पारिवारिक जानकारी देने हेतु कानूनन जवाबदेह बनाया जाए तथा राष्ट्र व प्रदेश हित में निजी चिकित्सकों व उनके स्टाफ की सेवाएं लेकर मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर किया जा सकता है *संगठन की भारत सरकार एवम मप्र शाशन से मांग है कि कोरोना से जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ तथा उनके सहयोगियों को हरियाणा सरकार की तर्ज पर विशेष समय के लिए एक विशेष वेतन व बीमा सुरक्षा पैकेज दिया जाए।

14 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

पुरानी बाइक का पिकअप कम क्यों हो जाता है 
किसान सावधान! पश्चिम से काली घटाएं उठ रही हैं, बारिश होगी 
बंदूक की गोली में यदि माचिस से आग लगाएं तो क्या होगा 
1.35 करोड़ कर्मचारी NPS अकाउंट से निकासी कर सकते हैं 
IIFA के बाद IPL 2020 की भी उम्मीद खत्म, दादा ने कहा भूल जाइए 
क्या आपको पता है डॉ. आम्बेडकर के नीले कोट का रहस्य, यहां पढ़िए 
कमलनाथ की दलीलें खारिज, सुप्रीम कोर्ट में केस हार गए, योग्यता पर सवाल 
SDOP ने सिंधिया भक्त पूर्व विधायक को ऐसी धूल चटाई, कोरोना से ज्यादा वायरल हो गई (आडियो सुनें) 
कामवाली बाई, सब्जी वाला सहित 15 उद्योगों को सशर्त मंजूरी देने वाली है सरकार: IANS Report 
मई के लास्ट वीक में खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज 
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल नहीं, विशेष कार्य दल का गठन 
क्या गुजारा भत्ता में भी वेतन की तरह DA बढ़ाया जा सकता है 
जहां कोरोना नहीं है वहां मनरेगा शुरू होगा: सीएम शिवराज सिंह 
छिंदवाड़ा मीटिंग में कमलनाथ के PA की मौजूदगी पर हंगामा (वीडियो देखें) 
खबर का असर: कोरोना मरीजों के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह 
मध्य प्रदेश: कुल संक्रमित 614, मृत्यु 50, स्थिर 499, गंभीर 14, स्वस्थ हुए 51 
कोरोना शवदाह गृह में जूनियर ने शव की जगह सीनियर कर्मचारी को जिंदा जला दिया

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !