BU: यूजी और पीजी 3 लाख छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की तैयारी | BHOPAL NEWS

भोपाल। यूजी-पीजी में पूरे प्रदेश में 11 लाख रेगुलर छात्र है,  इनमें से 3 लाख छात्र सिर्फ बीयू में ही पढ़ाई करते हैं। लॉक डाउन चलते बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पा रहीं हैं। अभी भी यह परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित रहेंगी। क्योंकि 3 मई तक लॉकडाउन में और इजाफा कर दिया गया है। 

प्रोफेसर्स का कहना है कि अब सभी कोर्स के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है। सभी विद्यार्थी अनिश्चितता में हैं कि आखिर उनकी परीक्षा कब होंगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के बीच बैठक हो चुकी है। इसमें अधिकतर की राय थी कि छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया जाना चाहिए। अब वे इस मामले में राज्य शासन से निर्देश मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं। 

प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष प्रो. कैलाश त्यागी का कहना है कि ऐसी स्थिति में  छात्रों को जनरल प्रमोशन देना ही उनके जीवन की सुरक्षा करना है। छात्रों की संख्या 11 लाख से अधिक है। ऐसे में परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंस्टिंग का पालन कराना मुश्किल होगा। जल्द ही निर्णय नहीं लिया जाता है तो अगला एकेडमिक सत्र भी प्रभावित होगा। अगले सत्र में कैलेंडर का पालन कराने के लिए जरूरी है कि प्रथम वर्ष में एडमिशन सही समय पर हों। 

बीयू के कुलपति प्रो. आरजे राव ने बताया कि राजयपाल ने आगामी दिनों के लिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से एक्शन प्लान मांगा। प्रो. राव ने बताया कि तीसरे वर्ष की परीक्षा करानी पड़ेगी। प्रथम और द्वितीय वर्ष में जनरल प्रमोशन देने पर विचार किया जा सकता है। डॉ. राधावल्लभ शर्मा, पूर्व अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक, ऐसी परिस्थिति में प्रारम्भिक तौर पर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाना चाहिए। जनरल प्रमोशन देने की प्रक्रिया में भी विश्वविद्यालय स्तर पर कार्रवाई में समय लगेगा। इस मामले विश्वविद्यालयों की राज्यपाल की अध्यक्षता वाली समन्वय समिति ही सक्षम है। वह निर्णय ले सकती है।

15 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

क्या आपको पता है डॉ. आम्बेडकर के नीले कोट का रहस्य, यहां पढ़िए
लॉक डाउन: मध्य प्रदेश के 14 जिलों में राहत, 29 जिलों में लॉकइन की संभावना
बंदूक की गोली में यदि माचिस से आग लगाएं तो क्या होगा
लॉक डाउन बढ़ गया, IPL-13 कब होगा, यहां पढ़िए 
चलती ट्रेन में उड़ती मक्खी दीवार से क्यों नहीं टकराती, यहां पढ़िए 
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी शुरू, खरगोन से होशंगाबाद तक लू का कहर 
पुरानी बाइक का पिकअप कम क्यों हो जाता है 
किसान सावधान! पश्चिम से काली घटाएं उठ रही हैं, बारिश होगी 
एक सब इंजीनियर की सेवा समाप्त, दूसरा सस्पेंड, चार का वेतन राजसात 
मप्र में शराब और भांग की दुकानें 21 अप्रैल से खुलेंगी 
कमलनाथ की दलीलें खारिज, सुप्रीम कोर्ट में केस हार गए, योग्यता पर सवाल 
मध्य प्रदेश: 127 पॉजिटिव, इंदौर 98, भोपाल 20, कुल 23 जिले संक्रमित, 7 में सुधार
20 अप्रैल के बाद सशर्त छूट-छाट दी जा सकती है, लॉकडाउन 3 मई तक रहेगा: प्रधानमंत्री 
छिंदवाड़ा मीटिंग में कमलनाथ के PA की मौजूदगी पर हंगामा (वीडियो देखें) 
देश लॉकडाउन, सीमाएं सील, फिर भी कुत्ते सहित इंदौर से ग्वालियर पहुंचा पूरा परिवार
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर तंज कस रहे हैं लोग, बॉलीवुड ने भी चुटकी ली 
भोपाल में ऑनड्यूटी पुलिस वाले ने खुद को गोली मारी
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!